सारस न्यूज़, दिघलबैंक, किशनगंज।
दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिंघीमारी में आयोजित पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा छात्र-छात्राओं को स्कार्फ और प्रमाण पत्र वितरित किए गए, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमेश्वर कुमार, प्रशिक्षक देवाशीष चटर्जी और प्रदीप कुमार साह ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं को अनुशासन, देशप्रेम और प्रवेश कोर्स से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
समापन समारोह में प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाते हुए अपने साहस और कौशल का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं।