Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हरिनाम संकीर्तन का भव्य समापन, नगर कीर्तन और महाप्रसाद वितरण ने मोहा जनमानस।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज के नेपालगढ़ कॉलोनी वार्ड संख्या 7 में आयोजित श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन का समापन बुधवार को धूमधाम से हुआ। धार्मिक आयोजन का समापन नगर कीर्तन और महाप्रसाद वितरण के साथ किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्ति भाव का वातावरण बन गया।

इस आयोजन की सफलता में समाजसेवी और स्थानीय कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। आयोजन समिति में प्रमुख रूप से मानिक पाल, संतोष दास, बाबू दा, नितई साह, शंभू साह, सौरभ चक्रवर्ती, सुशांत शर्मा, मोना कुमार, विनय सूत्रधार, रिक्की कुमार, इंद्रजीत विश्वास, चितरंजन शर्मा, प्रिय रंजन शर्मा, उमाशंकर सिंह, जीत राय, बापा दास, नंदू कर्मकार, रिपन दास और शंकर दास सहित कई अन्य ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *