सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
गलगलिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर गुरुवार को सड़क पार कर रही एक 65 वर्षीय महिला को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान बिलासी गांव निवासी इंजारून निशां के रूप में हुई है।
मृतका के पुत्र ने बताया कि उनकी मां, इंजारून निशां, अपने घर बिलासी से पैसा निकालने के लिए निकली थीं। इसी दौरान लोहागाड़ा हाट के पास सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस का बयान: घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ ने बताया कि यह हादसा गलगलिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर हुआ। घटना के बाद तेज रफ्तार अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। वहीं, मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है।
गांव में शोक का माहौल: इस हादसे के बाद परिजनों में गम का माहौल है। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है, और ग्रामीण मृतका के परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं।