राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के उतरपाली में एसपी आवास से कुछ दूरी पर स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शनिवार रात को चोरों ने मंदिर के ग्रिल का ताला तोड़कर माँ दुर्गा की प्रतिमा का मुकुट और अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली।
सूचना मिलते ही सदर थाना के अवर निरीक्षक शाहनवाज खान पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। कुछ देर बाद एसडीपीओ गौतम कुमार और सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन भी मौके पर पहुंचे। मंदिर के पुजारी, जगन्नाथ झा, ने चोरी की घटना के संबंध में सदर थाने में एक आवेदन भी सौंपा है।

मंदिर के पीछे ही पुजारी जगन्नाथ झा का परिवार रहता है। जब पुजारी का परिवार सुबह घर से बाहर निकला, तो मंदिर के ग्रिल का ताला टूटा हुआ पाया। मंदिर में प्रवेश करने पर उनके होश उड़ गए, क्योंकि माँ दुर्गा की प्रतिमा से मुकुट गायब था और मंदिर के अन्य सामान भी चोरी हो गए थे।
घटना की सूचना सदर थाना को दी गई। चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहले मुख्य द्वार की ग्रिल में लगे ताले को तोड़ा और फिर मंदिर के गर्भ गृह के दूसरे गेट के ताले को भी तोड़ा। टूटा हुआ ताले का कुछ हिस्सा मंदिर की फर्श पर मिला है। पुलिस अब चोरों की पहचान के लिए मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इस घटना से हर कोई सकते में है।