सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
गलगलिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग (एनएच-327 ई) पर दारुल उलूम चौक के पास खनन विभाग की टीम ने बालू से लदे एक ओवरलोड डंपर को जब्त कर बहादुरगंज थाना को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने जानकारी दी कि जब्त किए गए डंपर के कागजात और वजन पर्ची को जिला परिवहन कार्यालय और जिला खनन कार्यालय भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी नियमों के अनुसार उक्त वाहन से जुर्माना वसूला जाएगा।
खनन विभाग ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ यह अभियान सरकारी निर्देशों के तहत चलाया जा रहा है। ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि सड़क सुरक्षा और खनन नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।