सारस न्यूज़, बहादुरगंज/किशनगंज।
एलआरपी चौक के समीप खनन विभाग की टीम ने बालू लदा एक ओवरलोड डंपर जब्त कर बहादुरगंज थाना को सुपुर्द किया, जहां पुलिस विभाग ने मामले की अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
संदर्भ में जानकारी देते हुए बहादुरगंज थाना के थानाध्यक्ष अभिनव परासर ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र बंगाल के रास्ते बालू, गिट्टी, और अन्य सामग्री से लदे ओवरलोड ट्रक और डंपर का संचालन हो रहा है। वहीं, किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा के निर्देश पर इन ओवरलोड ट्रक और डंपर की रोकथाम के लिए लगातार खनन, परिवहन, पुलिस और अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में ठाकुरगंज के रास्ते एलआरपी चौक के समीप से गुजर रहे बालू लदे एक ओवरलोड डंपर को खनन विभाग की टीम ने जब्त कर बहादुरगंज थाना को सुपुर्द किया है। पुलिस विभाग द्वारा जब्त डंपर का वजन कराकर उसके कागजात को खनन विभाग और परिवहन विभाग के कार्यालय भेजा गया है ताकि सरकारी नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना की राशि वसूली जा सके।
