सारस न्यूज, किशनगंज।
सीमावर्ती किशनगंज जिले में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार बुधवार शाम को मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। शाम 6:58 बजे सायरन बजाया गया और 7:00 बजे से लेकर 7:10 बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट किया गया। इस दौरान लोगों ने अपने घरों, मोहल्लों और सड़कों पर किसी भी प्रकार की रोशनी का प्रयोग नहीं किया ताकि पूर्ण अंधकार सुनिश्चित हो सके।
जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार स्वयं इस मॉक ड्रिल का निरीक्षण करते नजर आए। मॉक ड्रिल को लेकर आम लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया। शहर के गांधी चौक, सुभाषपल्ली चौक, पश्चिमपाली चौक समेत कई स्थानों पर लोग ब्लैकआउट से पहले इकट्ठा हो गए और जैसे ही अंधेरा छाया, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारतीय सेना अमर रहे’ जैसे जयकारे गूंजने लगे।
लोगों ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई स्ट्राइक से वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और हर कदम पर सरकार और सेना के साथ खड़े हैं।