• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

संकल्प: जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन, किशनगंज द्वारा लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह एवं कार्यस्थल पर यौन शोषण के विरुद्ध एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कनकई सभागार, किशनगंज में किया गया।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा (25 नवंबर से 10 दिसंबर) के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC), किशनगंज द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कनकई सभागार, किशनगंज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, किशनगंज, श्री रविशंकर तिवारी; जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, श्रीमती जीनत यासमीन; बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, किशनगंज एवं कोचाधामन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यशाला में बाल विवाह, महिलाओं पर हिंसा, घरेलू हिंसा, पीसीपीएनडीटी, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर (OSC), महिला सशक्तिकरण, POSH, और POCSO जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस सत्र का नेतृत्व DCPO, CDPO, DPO और DPM ने किया।

विशेष अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता रौशनी परवीन भी उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए सभी को प्रेरित किया। बाल विवाह के उन्मूलन में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए WCDC सहित कई संगठनों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है।

यह कार्यशाला महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यशाला में किशनगंज जिला अंतर्गत सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं, महिला एवं बाल विकास निगम के जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, मनो-सामाजिक परामर्शदाता, और निगम के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *