सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना की पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त अजमानतीय वारंट के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष बहादुरगंज, अभिनव परासर ने बताया कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सताल निहाल निवासी रंजीत पासवान, पिता स्व. लालो पासवान को न्यायालय से प्राप्त अजमानतीय वारंट के आधार पर उसके आवास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।
