राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के बस स्टैंड ओवर ब्रिज पर आम व्यवसायी के साथ हुई छिनतई की घटना में अग्रिम कार्रवाई करते हुये फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को किया गया बरामद। दिनांक-19.05.25 व्यापारी मो० रज्जब अली पिता-रूस्तम अली सा०-बोत्तला थाना बेलडांगा जिला-मुर्शिदाबाद प० बंगाल के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया कि किशनगंज के माधव नगर सब्जी मंडी से आम बेचकर टोटो पर सवार होकर किशनगंज बस स्टैंड की ओर जाने के क्रम में डे मार्केट रूईधासा ओवर ब्रिज पर 02 पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार कुल 06 व्यक्तियों के द्वारा इनके उपर पिस्टल तान कर एकलाख छियालीस हजार रूपया छीन लिया गया है। इस संबंध में किशनगंज थाना कांड संख्या-258/25 एवं किशनगंज थाना कांड संख्या-259/25 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल क्रमशः समीर उम्र 24 वर्ष पिता-शकील सा०-सालकी थाना व जिला-किशनगंज नकीम उम्र 23 वर्ष पिता-किताबुल सा०-कगजिया बस्ती थाना व जिला-किशनगंज 03 आसिफ अंसारी उम्र 26 वर्ष, पिता-मो० जमालुद्दीन अंसारी स्थाई पता-सौदागरपट्टी माधव नगर वार्ड नं0-14 थाना व जिला किशनगंज 04. सागर झा उम्र-26 वर्ष पिता-सुनील झा सा० डुमरिया काली मंदिर वार्ड नं0-30 थाना व जिला-किशनगंज 05 कासिफ उम्र 22 वर्ष पिता मो० मंटू सा०-मोहिउदिनपुर वार्ड नं0-01 थाना व जिला-किशनगंज 06. मो० रासीद अनवर उम्र 22 वर्ष पे०-मो० अलीमुदीन साकिन मोहिउद्विनपुर वार्ड नं० 1 थाना व जिला किशनगंज को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। तथा 7.65 एम०एम० पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल, एवं लूटी गई राशि में से 55,500 रूपया बरामद किया गया था। कांड में अन्य फरार अभियुक्तों के विरूद्ध किशनगंज पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी इसी क्रम मे गुप्त सूचना मिली कि फरार अप्राथमिकी अभियुक्त नाजीस उम्र 20 वर्ष पिता-कैशर आलम सा०-हालामाला सारोगोड़ा थाना व जिला-किशनगंज अभी अपने घर पर आया हुआ है। किशनगंज थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त फरार अभियुक्त नाजीश को गिरफ्तार किया गया तथा उनके निशानदेही पर इस घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पकड़ाए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। कांड में पर्याप्त अभियोजन साक्ष्य संकलित करते हुए शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया गया है। कांड का अनुसंधान जारी है।