सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा पुलिस पिकेट के समीप शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को हंगामा करने के आरोप में बहादुरगंज थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 09/25 के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शंकर यादव, पिता पप्पू यादव, निवासी जिला जालौन, उत्तर प्रदेश, के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि बिहार में शराब की बिक्री और सेवन दोनों को दंडनीय अपराध मानते हुए पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराबबंदी कानून के प्रति जागरूकता बढ़ी है और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।
