• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोहिद्दीनपुर में सिक्किम की युवती के साथ दुष्कर्म मामले के गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज शहर के वार्ड नं 01 स्थित मोहिद्दीनपुर में सिक्किम की युवती के साथ दुष्कर्म मामले के गिरफ्तार किए गए आरोपियो को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर रही है। न्यायालय में पीड़िता का 164 का बयान दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी। मामले को एसपी सागर कुमार ने भी गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया है। पुलिस वैज्ञानिक तरीके से कांड का अनुसंधान कर रही है। जिसमें पुलिस ने भी घटना स्थल से साक्ष्य लिया है। इधर बुधवार को जांच के लिए भागलपुर से आई फ़ॉरेंसिक टीम घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य लेकर रवाना हो गई। पुलिस अनुसार लैब में जांच के बाद फ़ॉरेंसिक टीम जांच रिपोर्ट सौंपेगी जिससे घटना को लेकर कई मामले स्पष्ट हो सकेंगे। पुलिस को अब फ़ॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। वही आरोपियों के विरुद्ध जल्द से जल्द न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा ताकि आरोपियों को त्वरित विचारण करवाकर सजा दिलवाई जा सके। मालूम हो कि सदर थाना क्षेत्र में एक लॉज में सिक्किम की रहने वाली युवती के साथ बुधवार की अहले सुबह दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना की शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही किशनगंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पकड़ा गया आरोपी अरहान अख्तर बहादुरगंज, जिला किशनगंज व अमजद हुसैन अररिया जिले का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *