सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज बाज़ार के पास एक टाइल्स/मार्बल्स की दुकान के पीछे खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर चार दिन पूर्व अज्ञात बदमाशों ने 4 लाख 95 हजार रुपये छिनकर मौके से फरार होने में सफलता पाई थी। घटना के बाद पीड़ित शिव कुमार पासवान, निवासी बैसा, गोपालगंज, पिता हृदय लाल पासवान, ने बहादुरगंज थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि वह अपने निजी कार्य के लिए भारतीय स्टेट बैंक शाखा बहादुरगंज से 4 लाख 95 हजार रुपये निकालकर अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर टाइल्स/मार्बल्स की दुकान के पास सड़क किनारे खड़ी कर खरीददारी करने दुकान के अंदर चले गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि मोटरसाइकिल की डिक्की टूटी हुई थी और रुपये गायब थे।
शिकायत के आधार पर बहादुरगंज थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 320/24 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक कांड का उद्भेदन करते हुए आरोपियों की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। बहादुरगंज थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि इस मामले के उद्भेदन और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक किशनगंज, सागर कुमार झा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें कांड के अनुसंधानकर्ता परी पू०अ०नि० सूरज कुमार, तकनीकी शाखा के सिपाही मनीष कुमार, सिपाही इरफान हुसैन और चालक सिपाही पवन कुमार शामिल थे।
पुलिस ने कांड में संलिप्त आरोपी पितु उर्फ पिंटू पासवान, निवासी जुड़ावगंज नया टोला, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार की पहचान की है। बहादुरगंज पुलिस टीम ने कोढ़ा थाना के सहयोग से आरोपी के घर पर छापेमारी की। आरोपी फरार मिला, लेकिन पुलिस ने आरोपी के घर से छिनतई किए हुए 4 लाख 95 हजार रुपये में से 3 लाख 49 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।