राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी स्थित विवेकानंद कल्चर क्लब द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। प्रभात फेरी निकाली गई, जो पूरी कॉलोनी का भ्रमण करते हुए नेपालगढ़ कॉलोनी दुर्गा मंदिर परिसर के सामने संपन्न हुई।
समापन के पश्चात स्वामी विवेकानंद जी के विचारों के बारे में बताया गया और बच्चों के बीच जलेबी व चॉकलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चितरंजन शर्मा, निलेश घोष, क्लब अध्यक्ष संतोष दास, सचिव मानिक पाल, विश्वजीत कर्मकार, विनय सूत्रधार, टोटल घोष, शंभू शाह, पियो रंजन शर्मा, कालीचरण सूत्रधार, सौरभ साहा, निताई शाह, सुशांतो शर्मा, मोना सरकार, राजा घोष, तरुण घोष, दुबई विश्वास, उमाशंकर सिंह, बप्पा दास, शुभम दे, जीत राय, लव दास, राहुल सूत्रधार सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद रहे।
