स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा आयोजित 24वीं जिला-स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया। सोमवार से चल रही इस प्रतियोगिता में करीब 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुल 19 विभागों में से 17 विभागों के परिणाम घोषित किए गए।
विभिन्न विभागों के विजेता:
प्रथम स्थान: विजयपाल, विदिशा दास, प्रियांश आनंद, प्रियांशी कुमारी, आयुष कुमार, दृष्टि दिया प्रामाणिक, सार्थक आनंद, ऐराह अनवर, हार्दिक प्रकाश, अपर्णा शर्मा, सुरोनोय दास, लिशा साह, शरद वियानी, रिया गुप्ता, आयुष कुमार, दृष्टि दिया प्रामाणिक एवं रिंकी झा।
द्वितीय स्थान: जैद रहमान, लावण्या कर्मकार, युग सिन्हा, मायशा रहमानी, दर्श चितलांगिया, मायरा रंजन, रौनक साहा, अमैरा रहमान, हिमांश जैन, दिव्यांशा रंजन, मोहम्मद साहिल हुसैन, आराध्या शर्मा, मोहित कुमार सिन्हा, वैष्णवी कर्ण, शौर्य आनंद, कुमारी जिया एवं दीप कुमार।
आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने प्रतियोगिता की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस भव्य आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए निम्नलिखित संस्थानों और व्यक्तियों का आभार प्रकट किया:
बोर्जस डायग्नोस्टिक सेंटर
विजय मार्बल्स
हसन ब्रदर्स
स्पीड किड्स स्कूल
कीडजी एवं माउंट लिटेरा स्कूल
ओरियंटल पब्लिक स्कूल
दिल्ली पब्लिक स्कूल
मोहम्मद कलीमुद्दीन
मोहम्मद तारिक अनवर
श्रीमती रिंकी झा
पदम जैन
सुनील कुमार जैन
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों एवं सहयोगी संस्थानों को बधाई दी गई।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा आयोजित 24वीं जिला-स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया। सोमवार से चल रही इस प्रतियोगिता में करीब 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुल 19 विभागों में से 17 विभागों के परिणाम घोषित किए गए।
विभिन्न विभागों के विजेता:
प्रथम स्थान: विजयपाल, विदिशा दास, प्रियांश आनंद, प्रियांशी कुमारी, आयुष कुमार, दृष्टि दिया प्रामाणिक, सार्थक आनंद, ऐराह अनवर, हार्दिक प्रकाश, अपर्णा शर्मा, सुरोनोय दास, लिशा साह, शरद वियानी, रिया गुप्ता, आयुष कुमार, दृष्टि दिया प्रामाणिक एवं रिंकी झा।
द्वितीय स्थान: जैद रहमान, लावण्या कर्मकार, युग सिन्हा, मायशा रहमानी, दर्श चितलांगिया, मायरा रंजन, रौनक साहा, अमैरा रहमान, हिमांश जैन, दिव्यांशा रंजन, मोहम्मद साहिल हुसैन, आराध्या शर्मा, मोहित कुमार सिन्हा, वैष्णवी कर्ण, शौर्य आनंद, कुमारी जिया एवं दीप कुमार।
आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने प्रतियोगिता की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस भव्य आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए निम्नलिखित संस्थानों और व्यक्तियों का आभार प्रकट किया:
बोर्जस डायग्नोस्टिक सेंटर
विजय मार्बल्स
हसन ब्रदर्स
स्पीड किड्स स्कूल
कीडजी एवं माउंट लिटेरा स्कूल
ओरियंटल पब्लिक स्कूल
दिल्ली पब्लिक स्कूल
मोहम्मद कलीमुद्दीन
मोहम्मद तारिक अनवर
श्रीमती रिंकी झा
पदम जैन
सुनील कुमार जैन
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों एवं सहयोगी संस्थानों को बधाई दी गई।