सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को सुचारु और पारदर्शी बनाने हेतु डीआरडीए सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सह- वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्री स्पर्श गुप्ता ने की। इस अवसर पर मीडिया कोषांग/MCMC, विडियोग्राफी एवं वेबकास्टिंग, साइबर सुरक्षा एवं आईटी, तथा कम्युनिकेशन प्लान/नियंत्रण कक्ष कोषांगों की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप Media Certification and Monitoring Committee (MCMC) गठित कर दी गई है। यह समिति प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर प्रसारित या प्रकाशित होने वाली चुनावी सामग्री पर सतत निगरानी रखेगी। समिति का उत्तरदायित्व यह भी होगा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले या भ्रामक प्रचार-प्रसार पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही, मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप (SVEEP) कार्यक्रमों की योजना पर भी विचार किया गया। बताया गया कि इन कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से किया जाएगा ताकि अधिकाधिक मतदाता लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल हो सकें।
आगे विडियोग्राफी एवं वेबकास्टिंग कोषांग की समीक्षा करते हुए नोडल पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की प्रत्येक महत्वपूर्ण गतिविधि की वीडियोग्राफी की जाएगी। संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।
कम्युनिकेशन प्लान/नियंत्रण कक्ष कोषांग से संबंधित चर्चा में बताया गया कि एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिससे प्रत्याशियों और आम जनता को चुनाव संबंधी सभी आवश्यक सूचनाएँ उपलब्ध होंगी। इसके माध्यम से निर्वाचन कार्यों पर निरंतर निगरानी और त्वरित रिपोर्टिंग भी संभव होगी।
बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता ने सभी कोषांगों को आपसी समन्वय और सहयोग की भावना से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनावी कार्यों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी।
इस बैठक में जिला योजना पदाधिकारी सह-नोडल अधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री प्रहलाद कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।