सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी गांव (वार्ड संख्या 10) की मुख्य सड़क जो प्रखंड मुख्यालय से आमबाड़ी, सुहिया, और रहमतपुर जाने वाली है, पिछले 10 वर्षों से ध्वस्त है। इस कारण से स्थानीय लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों द्वारा विगत 10 वर्षों से इस मीटिंग पर पुल की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
यह सड़क प्रखंड और जिला मुख्यालय आने जाने के लिए एकमात्र सड़क है, जो बरसात के दिनों में पुल नहीं होने के कारण लोगों के लिए समस्याओं का कारण बन जाती है। क्षेत्र संख्या दो के पूर्व जिला परिषद सदस्य शौकत अली ने बताया कि यह मुख्य सड़क तेघरिया, गिल्हनी, बैगना, रूपनी, निशंन्द्रा, देवरी दुर्गापुर, हरिभाषा, असुरा, बिशनपूर, सुहिया, रहमतपुर, महुआ, धाधर, डाकपोखर, हाटगाँव, चैनपुर, बेतबाड़ी, चिल्हनियाँ, बेलगच्छी, राजघाट, कुवाड़ी, खर्रा सहित दर्जनों गांवों का आवागमन इसी प्रधानमंत्री सड़क से होता है। आमबाड़ी मीटिंग में आरसीसी पुल का निर्माण होने से स्थानीय लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा।