सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
जैन धर्म के ऋषि-मुनियों का एक जत्था पंचायत सरकार भवन, डेरामारी पहुंचा। इस दौरान पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम और अन्य जनप्रतिनिधियों व जैन समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
मुखिया शाहबाज आलम ने बताया कि ऋषि-मुनियों का जत्था राजस्थान से पैदल यात्रा करते हुए किशनगंज होते हुए डेरामारी पहुंचा। सभी ने ऋषि-मुनियों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर आनंद कुमार, विकास कुमार, मोहित बैद, वीनित दफ्तरी, रोहित दफ्तरी, रितेश बैद, दिलीप सेठिया, विकास सेठिया, अरहम बारदिया, पराजवल दुगर, अरिहंत धारीवाल, उदित सेठिया, पदम बनथिया, कमल दफ्तरी, विजय दफ्तरी आदि उपस्थित थे।