Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आरओ के पद पर चयनित शिक्षिका को विद्यालय कर्मियों ने दी बधाई।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय धीमटोला में पदस्थापित शिक्षिका साहिना बेगम ने 69वीं संयुक्त बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा उत्तीर्ण कर राजस्व पदाधिकारी (आरओ) के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से उनके परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

इसी क्रम में शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभूति भूषण दास की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, पोषक क्षेत्र के अभिभावकों और विद्यार्थियों ने शाहिना बेगम को फूल-मालाओं से सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक ने उन्हें साल ओढ़ाकर विशेष रूप से सम्मानित किया।

समारोह में साहिना बेगम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और उनके आशीर्वाद को दिया। उन्होंने कहा, “हौसला बुलंद रखने से किसी भी मुश्किल लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है।”

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक विवेकानंद सिन्हा, सुनील कुमार गुप्ता, संजीव कुमार यादव, दीपिका कुमारी, अभिभावक, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी ने साहिना बेगम को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर ने न केवल विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरित किया, बल्कि क्षेत्र में एक मिसाल कायम की कि लगन और परिश्रम से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *