राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
टॉस केडिसिए के संयुक्त सचिव विर रंजन ने उछाला। टॉस जीतकर किंग स्टार ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाएं। जिसमें तफसीर आलम ने 43 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके की मदद से 34 रन, अजहर ने 56 गेंद का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 27 रन, कैफ ने 17 गेंद का सामना करते हुए दो चौके एवं एक छक्के की मदद से 18 रन एवं तेहसीफ ने 21 गेंद का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 18 रन बनाएं। वहीं डुमरिया वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए विजय साह ने तीन विकेट एवं हसनैन राजेश संदीप और शब्बीर ने एक-एक विकेट हासिल किया। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डुमरिया वॉरियर्स 25.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें त्रिनयन सिंह ने 19 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके एवं तीन छक्के की मदद से 34 रन, सुबीर ने 33 गेंद का सामना करते हुए चार चौके एवं दो छक्के की मदद से 31 रन, इंद्रजीत पॉल ने 50 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 30 रन एवं शब्बीर आलम ने 25 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 25 रन बनाए। वही किंग स्टार कागजिया बस्ती की ओर से गेंदबाजी करते हुए हसनैन ने 3 विकेट एवं कबीर और इमरान ने दो-दो विकेट लिए। 3 विकेट लेने वाले डुमरिया वॉरियर्स के विजय साह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।