सारस न्यूज, वेब डेस्क।
भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और रक्षा के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन को जिले में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे जीवन और खुशहाली की कामना की।
पर्व की खास बात यह रही कि भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनके प्रति अपने स्नेह और सुरक्षा का वचन दोहराया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया और रक्षासूत्र बांधते हुए मंगलकामनाएँ दीं, जबकि भाइयों ने बहनों को विभिन्न प्रकार के तोहफे देकर रिश्ते की मिठास को और गहरा किया।
इस खास दिन पर बाजारों में भी खूब रौनक देखने को मिली। मिठाई और गिफ्ट की दुकानों पर सुबह से ही खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो देर शाम तक जारी रही। रक्षाबंधन ने एक बार फिर यह साबित किया कि भाई-बहन का रिश्ता भारतीय संस्कृति की सबसे खूबसूरत परंपराओं में से एक है।