राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सुधान दिधी वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य मोहम्मद मोहदीस आलम समाहरणालय न्यायालय किशनगंज में पहुंचकर जिला पदाधिकारी विशाल राज को दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत जागीर पदमपुर पंचायत की मुखिया शाहिदा बेगम और ग्राम सेवक प्रेम कुमार के खिलाफ मनरेगा के कार्य में गड़बड़ी को लेकर आवेदन सौंपा।
आवेदन के माध्यम से वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य मोहम्मद मोहदीस आलम ने बताया कि मेरे पंचायत में मुखिया शाहिदा बेगम एवं ग्राम सेवक प्रेम कुमार दोनों मिलकर बिना किसी सदस्य के साथ बैठक किए एवं बगैर किसी सदस्य की सहमति से 15वीं वित्त योजना को प्राप्त कर लिए हैं। हर ग्राम सभा एवं आम सभा में उप मुखिया का पुत्र सरफराज ही बैठता है और दबंगता के साथ काम करता है। और वित्त योजना में जितना भी रुपया निकासी हुआ है, वह सरफराज आलम के ही हस्ताक्षर से हुआ है, जबकि यह निकासी मुखिया शाहिदा बेगम के हस्ताक्षर से होना चाहिए था। मनरेगा से लेकर 15वीं वित्त योजना तक करोड़ों का घोटाला किया गया है।