Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आईसीडीएस अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिका के 14 रिक्त पदों के विरुद्ध 70 अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन का कार्य पूर्ण।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आईसीडीएस अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिका के नियोजन से संबंधित जिला चयन समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में, आज दिनांक 21.08.2024 को जिला प्रोग्राम कार्यालय, आईसीडीएस में 14 रिक्त पदों के विरुद्ध औपबंधिक मेधा सूची के 70 अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन का कार्य पूरा किया गया।

बता दें कि आईसीडीएस के तहत कुल 14 रिक्त पदों—अनुसूचित जाति (SC)–03, अनुसूचित जाति (महिला)–01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला)–01, पिछड़ा वर्ग (BC)–01, पिछड़ा वर्ग (महिला)–01, अनारक्षित–03, अनारक्षित (महिला)–03, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)–01—की चयन प्रक्रिया पूरी की जानी है।

जिला चयन समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में, वरीयता के आधार पर 70 अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन दिनांक 23.07.2024 को किया गया था, और दिनांक 24.07.2024 से 06.08.2024 तक इस सूची पर आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। प्राप्त 6 आपत्तियों का निराकरण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला चयन समिति द्वारा किया गया था।

दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र (अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत) सहित अन्य आवश्यक कागजातों की मूल प्रति और स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति की जांच की गई। अब अंतिम मेधा सूची के प्रकाशन के लिए चयन समिति की अगली बैठक दिनांक 28.08.2024 को आहूत करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा, वन स्टॉप सेंटर, पालनाघर, और District Hub for Empowerment of Women (DHEW), किशनगंज के अंतर्गत जिला स्तर पर अनुबंध आधारित 12 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु, उप विकास आयुक्त–सह–अध्यक्ष, चयन समिति WCDC की अध्यक्षता में दिनांक 17.08.2024 को अभ्यर्थियों का काउंसलिंग और साक्षात्कार आयोजित किया गया था। उक्त नियोजन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, और कल दिनांक 22.08.2024 को जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *