राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पोठिया थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में किशनगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटों के भीतर चोरी किए गए एक गैस सिलेंडर एवं LG कंपनी का एक LED टीवी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में नामजद अभियुक्त मोती राजभर, उम्र 22 वर्ष, पिता स्वर्गीय बेनी राजभर, निवासी सालबगान, थाना पोठिया, जिला किशनगंज को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
