सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज
बहादुरगंज नगर क्षेत्र के वार्ड 11, शिक्षक कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी गृहस्वामी संजय यादव ने बहादुरगंज पुलिस को दी।
गृहस्वामी संजय यादव ने बताया कि बहादुरगंज थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित उनके तीन कमरों के मकान में वह अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके घर के दो कमरों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और एक कमरे का ताला तोड़कर वहां से लगभग 18 हजार रुपये नगद, जेवरात, और अन्य घरेलू सामान चुरा लिए।
इस संदर्भ में बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस जल्द ही मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह में नगर क्षेत्र में चोरी की यह तीसरी घटना है। चोरों को पकड़ने में पुलिस की नाकामी से आम लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बढ़ता जा रहा है।
