सारस न्यूज, किशनगंज।
सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इकबाल कॉलोनी में शनिवार की शाम चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने एक मकान का दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसते हुए वहां रखी करीब 25 हजार रुपये की नकदी, 8 कुर्सियाँ और अन्य घरेलू सामान चुरा लिया।
मकान मालिक शकील अहमद ने चोरी की शिकायत सदर थाने में दर्ज कराई है। मामले की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है। चोरी की यह घटना स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर गई है।