सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झाँसी रानी चौक स्थित गुदरी बाजार में एक मसाला दुकान से अज्ञात चोरो के द्वारा देर रात दुकान के गेट का कुण्डी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीँ घटना की जानकारी अहले सुबह दुकान के मालिक फिरदोश सादकिन को मिलते ही दुकान मालिक दुकान पर पहुंचे एवं घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने में देकर न्याय की फरियाद पीड़ित ने लगाई है। जहां पीड़ित ने अपने लिखित शिकायत में पुलिस के समक्ष बताया की अज्ञात दो चोरों के द्वारा उनके दुकान की कुण्डी तोड़कर लाखों रुपए की किमत की दुकान में रखे सामान सहित नगदी चालीस हजार रूपए की चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले है। वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। संदर्भ में थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक कुमार रंजन ने बताया की चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख़्त एवं गिरफ्तारी में जुट गई है। जल्द ही मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे जेल भेजने की कवायद की जाएगी।