देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
शिक्षा विभाग किशनगंज द्वारा प्रखंड के कई माध्यामिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल हेतु समर बोरिंग हेंड वास स्टेशन का संवेदक के माध्यम से निर्माण कराया गया है। 2 लाख 72 हजार की लागत से इसका निर्माण कार्य पूरा कराया गया है। इस योजना के प्रावधान के अनुसार तीन सौ फीट तक बोरिंग करना है, सोखता निर्माण, हेंडवास स्टेशन एवं समर सेबूल मोटर पंप लगाना है। लेकिन संवेदकों के द्वारा ऐसा नहीं किया गया है। इस मामले को लेकर डेरामारी पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता सोहन पासवान ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पटना से शिकायत की है। उन्होंने मेल के माध्यम से इसकी शिकायत की है। सोहन पासवान ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी मतीउर रहमान से भी की है। इस संदर्भ में सोहन पासवान ने कहा है कि संवेदक के द्वारा 40 से 50 फीट प्लास्टिक की पाइप बोरिंग कर एवं मोटर पंप लगाकर हेंडवास स्टेशन का निर्माण कर विभाग की मिली भगत से राशि की निकासी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कहीं भी सोखता का निर्माण नहीं कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यही नहीं विद्यालयों में शिक्षा विभाग की ओर से जो डेस्क, हाईडेस्क उपलब्ध कराई गई है वह भी बेहद खराब और घटिया किस्म के हैं। लकड़ी की भूसी का तख्ता और अन्य कम कीमती लकड़ी से डेस्क और हाईडेस्क का निर्माण किया गया है, जो टूटने लगे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के एमडीएम भोजन को लेकर की गई थाली खरीद में भी बड़े पैमाने पर घपला किया गया है। जो थाली 140 रुपये के दर से खरीदगी की गई है वह थाली बाजार में 40 रुपये में उपलब्ध है। उन्होंने सरकार और शासन प्रशासन से इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।