Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गांधी जी को दिलों में संजो कर रखने की आवश्यकता।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अमित मंडल के नेतृत्व में स्थानीय गांधी घाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ी मूर्ति की सफाई और धुलाई की गई। इस मौके पर परिषद के सदस्यों ने लोगों से अपील की कि गांधी जी की प्रतिमा, जो वर्षों से गांधी घाट पर स्थित है, उसकी देखभाल समाज के सभी लोगों की जिम्मेदारी है। केवल गांधी जयंती के अवसर पर गांधी घाट आकर माल्यार्पण करना ही गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि नहीं है। अगर हमें गांधी जी के प्रति सच्चा आदर प्रकट करना है, तो गांधी घाट के सौंदर्यीकरण और देखरेख की चिंता करनी होगी।

यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आने वाली युवा पीढ़ी और बच्चे, जो हमारे देश का भविष्य हैं, यहां आकर गांधी जी की प्रतिमा को देख सकें और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उन लोगों को संदेश दिया, जो गांधी जी के नाम पर राजनीति करने की कोशिश करते हैं, कि वे ऐसा नहीं होने देंगे। गांधी जी हम सबके आदर्श हैं, और उन्हें सिर्फ प्रतिमाओं में नहीं, बल्कि अपने जीवन के आदर्शों में उतारने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिला संयोजक दीपक चौहान, मुकेश मल्लिक, अमित कौशिक, चन्दकिशोर राम, धीरेन्द्र पासवान, मृत्युंजय कुमार, श्रीकांत कुमार, विजय राय, विक्रम कुमार, अभिमन्यु कुमार, संजू पासवान, कृष पासवान और दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *