कॉलेज चौक स्थित मैदान में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जन सुराज अभियान का उद्देश्य महात्मा गांधी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। गांधी की व्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए गांव-गांव की पैदल यात्रा कर लोगों की राय ली जाती है और उन्हें सलाह दी जाती है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी विचारधारा के लोग हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करते हैं और आज भी इनकी संख्या अधिक है। उन्होंने बिहार के विकास और बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए इस व्यवस्था से जुड़ने की अपील की। आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र से 10,000 लोगों से विचार-विमर्श कर 5 लोगों का चयन करने का सुझाव दिया ताकि सही रहनुमा का चुनाव किया जा सके।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों का कोई भी सच्चा रहनुमा नहीं है, जनता को अपना रहनुमा स्वयं बनना होगा। सभी पार्टियों ने बिहार के लोगों का सिर्फ शोषण किया है। उन्होंने जन सुराज संगठन के माध्यम से बिहार के विकास के लिए किए गए कार्यों की चर्चा भी की और बताया कि जल्द ही जन सुराज संगठन को पार्टी में तब्दील कर बिहार के लोगों के हक के लिए सरकार से लड़ने का काम किया जाएगा।
जनसभा के दौरान प्रशांत किशोर ने आम जनता के सवालों का जवाब देकर उन्हें जागरूक किया ताकि वे अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़ सकें। इस दौरान मुख्य रूप से बहादुरगंज नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, सिमाचल अधिकार फ्रंट के अध्यक्ष मुस्सवीर आलम, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम, सुंदरबाड़ी पंचायत के मुखिया तनवीर आलम, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी, पूर्व प्रमुख ठाकुरगंज रजिया सुल्ताना सहित हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
कॉलेज चौक स्थित मैदान में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जन सुराज अभियान का उद्देश्य महात्मा गांधी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। गांधी की व्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए गांव-गांव की पैदल यात्रा कर लोगों की राय ली जाती है और उन्हें सलाह दी जाती है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी विचारधारा के लोग हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करते हैं और आज भी इनकी संख्या अधिक है। उन्होंने बिहार के विकास और बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए इस व्यवस्था से जुड़ने की अपील की। आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र से 10,000 लोगों से विचार-विमर्श कर 5 लोगों का चयन करने का सुझाव दिया ताकि सही रहनुमा का चुनाव किया जा सके।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों का कोई भी सच्चा रहनुमा नहीं है, जनता को अपना रहनुमा स्वयं बनना होगा। सभी पार्टियों ने बिहार के लोगों का सिर्फ शोषण किया है। उन्होंने जन सुराज संगठन के माध्यम से बिहार के विकास के लिए किए गए कार्यों की चर्चा भी की और बताया कि जल्द ही जन सुराज संगठन को पार्टी में तब्दील कर बिहार के लोगों के हक के लिए सरकार से लड़ने का काम किया जाएगा।
जनसभा के दौरान प्रशांत किशोर ने आम जनता के सवालों का जवाब देकर उन्हें जागरूक किया ताकि वे अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़ सकें। इस दौरान मुख्य रूप से बहादुरगंज नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, सिमाचल अधिकार फ्रंट के अध्यक्ष मुस्सवीर आलम, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम, सुंदरबाड़ी पंचायत के मुखिया तनवीर आलम, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी, पूर्व प्रमुख ठाकुरगंज रजिया सुल्ताना सहित हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave a Reply