Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायतों में नहीं है पंचायत सरकार भवन।

सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।

पंचायती राज विभाग की ओर से प्रखंड के 18 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के सपनों को पंख लगने की उम्मीद है। भवन निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भूमि उपलब्ध करवाने समेत अन्य प्रक्रियाएं चल रही हैं।

प्रखंड के छह पंचायतों—पाटकोई कला, बिशनपुर, मौधो, हिम्मत नगर, कैरी बीरपुर, और डेरामारी में पंचायत सरकार भवन पहले ही बन चुके हैं। जिन पंचायतों में अभी सरकार भवन नहीं है, उनमें सोन्था, बलिया, मजगामा, कोचाधामन, नजरपुर, कमलपुर, बड़ीजान, पोठीमारी जागीर, गरगांव, बगलबाड़ी, बुआलदह, पुरन्दाहा, हल्दीखोड़ा, कठामठा, सुंदरबाड़ी, कूट्टी, मजकूरी, तेघरिया, और भगाल पंचायत शामिल हैं।

मालूम हो कि इन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन जाने से इंटरनेट सुविधा के माध्यम से सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, दाखिल खारिज, पेंशन योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इससे पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा, पंचायत के मुखिया, सरपंच, तथा पंचायत में कार्यरत कर्मियों का कार्यालय भी इसी भवन में होगा।

इस संदर्भ में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल ने कहा कि प्रखंड के 17 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण कर विभाग को भेज दी गई है। जबकि सुंदरबाड़ी पंचायत में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *