• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आम लदे तेज रफ्तार पिकअप और अज्ञात वाहन में जबरदस्त टक्कर, चालक गाड़ी छोड़ फरार हैं।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज के NH 327 पर सड़क हादसे की वारदात सामने आई है, जहां बीती देर रात्रि एक तेज रफ्तार पिकअप वैन और एक अज्ञात वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के सियालडांगा चौक के समीप एनएच मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने अज्ञात वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जहां हादसे में आम लादे यह पिकअप वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस वाहन का नंबर BR 06GG 0604 है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चालक उक्त आमों की डिलीवरी सिलीगुड़ी में देने जा रहा था।

वहीं इस हादसे में पिकअप वैन चालक को आंशिक चोट आई है। मगर मौके से चालक गाड़ी को सड़क के बीचो-बीच छोड़कर फरार हो गया है। इधर घटना की सूचना कुर्लीकोर्ट थाने को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस अग्रसर कारवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *