सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा बीते देर रात लौचा पुल के समीप हुआ, जहां दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवक और दूसरी बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और उन्होंने घायलों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाया। वहां से दो की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हायर सेंटर सिलिगुड़ी रेफर कर दिया गया। दोनों घायलों की पहचान दिलदार और मुजफ्फर के रूप में हुई है, जो टेढ़ागाछ के मटियारी के रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक किसी जरूरी काम से बहादुरगंज जा रहे थे और इसी क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।