Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल के मंत्री बनने पर भाजपाइयों में जश्न का माहौल।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल को बिहार सरकार में मंत्री बनाए जाने पर जिले में भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह की अध्यक्षता में भाजपाइयों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद जिले में उत्सव जैसा माहौल नजर आया। शहर के माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में भी जश्न का माहौल रहा।

गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल मेडिकल कॉलेज के निदेशक भी हैं। उनके मंत्री बनने पर कॉलेज के डॉक्टरों, छात्रों व कर्मियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। मेडिकल कॉलेज पहुंचे भाजपाइयों और उनके समर्थकों ने माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारद्वाज को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

इस मौके पर माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारद्वाज ने कहा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत हुई है और भाजपा का स्ट्राइक रेट काफी बेहतरीन रहा है। भाजपा के शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व ने इनामस्वरूप डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल को मंत्री पद दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए भी यह संदेश है कि जो भी अच्छा काम करेंगे, उन्हें सम्मान जरूर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *