निदेशक खान एवं भूतत्व बिभाग, बिहार सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में 15 जून 2024 की मध्य रात्रि से ज़िले में खनन कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया। किशनगंज के जिलाधिकारी श्री तुषार सिंगला ने बताया कि मानसून अवधि में बालू खनन पर रोक लगाने एवं अवैध भंडारण की जांच हेतु एक जांच दल का गठन किया गया है। उक्त आशय का आदेश जारी करते हुए बताया कि गठित जांच दल द्वारा निर्धारित गहराई तक खनन, पर्यावरणीय स्वीकृति क्षेत्र से बाहर खनन, वास्तविक खनन योजना के अनुरूप कार्य किया गया है अथवा नही की सघन जांच करेंगे। साथ ही यह भी जांच किया जाएगा कि भंडारण की आपूर्ति रेगुलर सेप एवं बेंच वाइज हो जिससे आयतन मापी में आसानी हो सके। जांच दल भण्डारण अनुज्ञप्ति एवं सेकेंडरी लोडिंग का भी जांच करेगी।
सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।
निदेशक खान एवं भूतत्व बिभाग, बिहार सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में 15 जून 2024 की मध्य रात्रि से ज़िले में खनन कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया। किशनगंज के जिलाधिकारी श्री तुषार सिंगला ने बताया कि मानसून अवधि में बालू खनन पर रोक लगाने एवं अवैध भंडारण की जांच हेतु एक जांच दल का गठन किया गया है। उक्त आशय का आदेश जारी करते हुए बताया कि गठित जांच दल द्वारा निर्धारित गहराई तक खनन, पर्यावरणीय स्वीकृति क्षेत्र से बाहर खनन, वास्तविक खनन योजना के अनुरूप कार्य किया गया है अथवा नही की सघन जांच करेंगे। साथ ही यह भी जांच किया जाएगा कि भंडारण की आपूर्ति रेगुलर सेप एवं बेंच वाइज हो जिससे आयतन मापी में आसानी हो सके। जांच दल भण्डारण अनुज्ञप्ति एवं सेकेंडरी लोडिंग का भी जांच करेगी।
Leave a Reply