Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोहागाड़ा हाट स्थित मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी की वारदात को चोरों ने दिया अंजाम।

सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।

लोहागाड़ा हाट स्थित एक कंप्यूटर दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे दो लाख रुपये नगदी को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की लिखित शिकायत पीड़ित दुकान संचालक मोहम्मद नासिर ने बहादुरगंज थाना परिसर में पहुँचकर दी है।

पीड़ित ने अपनी लिखित शिकायत में पुलिस को बताया है कि लोहागाड़ा हाट स्थित उनकी कंप्यूटर दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे लगभग दो लाख रुपये नगद को चोर चुरा कर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह तब मिली जब व्यवसायी अपनी दुकान खोलने पहुँचे।

बताते चलें कि विगत दस दिनों के भीतर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागाड़ा हाट के समीप चोरों ने चार अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लाखों रुपये की चोरी कर ली है। पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ने में विफल रही है, जिससे आम जनता चोरों के आतंक के कारण भय के माहौल में जीवनयापन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *