देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित चकचकी गांव में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लगने से दो परिवारों के तीन घर जल गए। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई। खाना बनाने के क्रम में आग लगी थी। अग्नि कांड में चकचकी गांव के राजाबोद्दीन पिता बहरुद्दीन व अख्तर आलम पिता जलाबुद्दीन के तीन घर जल गए। अचानक गांव में आग लगने से अफरातफरी मच गई और लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। भीषण गर्मी में लोग बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब हो पाए।
वार्ड सदस्य शकील आलम वार्ड सदस्य मजहर आलम ने बताया कि अग्निकांड में घर में रखे कपड़े, बर्तन खाद्य सामग्री समेत जरुरत का सभी सामान जल गया है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संदर्भ में अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।