• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज, डीएम और एसपी ने दिए कड़े निर्देश।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

माननीय राज्यपाल के आगामी दौरे को देखते हुए समाहरणालय के कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज और पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ड्यूटी स्थल का भौतिक निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए और संबंधित प्रभारी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समय पर स्थल पर पहुंचें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह वीआईपी कार्यक्रम है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार ने कहा कि यह प्रथम श्रेणी का वीआईपी विजिट है, इसलिए सभी कर्मियों को सतर्क और जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही रूट मार्च और संभावित स्थलों का निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विरोध-प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए पुलिस को मानसिक और शारीरिक, दोनों रूप से तैयार रहना होगा।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्केट मूवमेंट और यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। भीड़ प्रबंधन और बाहरी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी अप्रिय घटना की स्थिति में राजनीतिक विरोधी इसे चुनावी मुद्दा बना सकते हैं, इसलिए सभी को सतर्क रहना होगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रूट पर हर संवेदनशील स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को मुख्य प्रभारी नामित किया गया है। किशनगंज के सीमावर्ती इलाकों में होटल और लॉज की सघन जांच अभियान चलाने के भी आदेश दिए गए हैं।

मीडिया के लिए बीएसएफ कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही महानंदा पुल की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाएगी।

राज्यपाल का विस्तृत कार्यक्रम

23 जुलाई 2025 (बुधवार)

  • 11:15 AM — खगड़ा हेलीपैड, किशनगंज आगमन
  • 11:20 AM — तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट कैम्पस पहुंचेंगे
  • 11:40 AM से 02:00 PM — जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर का उद्घाटन
  • 02:30 PM — बीएसएफ गेस्ट हाउस, किशनगंज प्रस्थान
  • 05:00 PM से 06:00 PM — गौरामनी गांव में स्थानीय कार्यक्रम
  • 06:25 PM से 07:25 PM — डॉ. अफशर आलम के आवास पर मुलाकात
  • 07:30 PM — रात्रि विश्राम, बीएसएफ गेस्ट हाउस

24 जुलाई 2025 (गुरुवार)

  • 11:00 AM से 12:30 PM — जामिया आयशा अल इस्लामिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 03:40 PM — खगड़ा हेलीपैड से पटना के लिए प्रस्थान

By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *