सारस न्यूज, वेब डेस्क।
सोमवार को एसडीपीओ टू कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों के थानाध्यक्षों और सर्किल इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में मौजूद सभी बैंकों, वित्तीय कंपनियों, सीएसपी व अन्य आर्थिक संस्थानों के कर्मचारियों की सूची तैयार कर व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, ताकि समय-समय पर सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की जा सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि 75 दिनों के भीतर सामान्य मामलों और 60 दिनों के अंदर गंभीर आपराधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाने की भी हिदायत दी गई।
एसडीपीओ ने बंगाल सीमा से सटे गुप्त रास्तों पर नजर रखने को कहा ताकि अवैध शराब तस्करों की घुसपैठ रोकी जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का भी आदेश दिया।
इस अहम बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार समेत ठाकुरगंज, कुर्लीकोट, गलगलिया, पौआखाली, पाठामारी, सुखानी, जियापोखर, दिघलबैंक और पोठिया थानों के अधिकारी मौजूद थे।