• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टीएलएम 2.0 कार्यशाला: शिक्षकों की रचनात्मकता को प्रखंड से जिला स्तर तक मंच।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

मंगलवार को थाना रोड स्थित +2 रसल उच्च विद्यालय, बहादुरगंज के परिसर में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय टीएलएम 2.0 उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज, रेणु कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के संकुल समन्वयक एवं प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। कार्यशाला को दो शिफ्टों में संपन्न कराया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य और जानकारी

साधनसेवी सह प्रशिक्षक तृप्ति चटर्जी एवं संदीप कुमार ने बताया कि 13 जनवरी से 31 जनवरी तक, कक्षा 1 से 5 तक के सभी शिक्षकों को विषय और पाठ्यक्रम आधारित एक-एक टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) तैयार करनी है।

  • इस तैयार टीएलएम की प्रस्तुति संकुल स्तर पर उक्त अवधि के दौरान किसी एक दिन की जाएगी।
  • प्रत्येक संकुल स्तर पर शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए 10 चयनित टीएलएम को 01 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले में प्रदर्शित किया जाएगा।
  • प्रखंड स्तर पर चयनित 10 टीएलएम को जिला स्तरीय मेले में, जो 26 और 27 मार्च को आयोजित होगा, प्रस्तुत किया जाएगा।

उपस्थित अधिकारी और प्रतिभागी

इस कार्यशाला में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, बीपीएम राहत अंजुम, आईपीईएल के जिला प्रतिनिधि तारिक अहमद, प्रधानाध्यापक तेज नारायण सिंह, मो. खालिद अनवर, रिजवान सैदाई, मुस्ताक आलम, अकील अख्तर, इंद्र प्रसाद साह सहित सभी समन्वयक और प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

कार्यशाला ने शिक्षकों और समन्वयकों को टीएलएम निर्माण और प्रस्तुति की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *