• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्थापना दिवस 2024 का आयोजन भव्यता के साथ करने हेतु सभी पदाधिकारी अंतर्विभागीय समन्वय से करें तैयारी -डीएम।


सारस न्यूज, किशनगंज।


जिलाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के निदेशानुसार एडीएम अनुज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस 2024 के अवसर पर भव्य और आकर्षक कार्यक्रम के सफल आयोजन के निमित्त समीक्षा बैठक सोमवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ किया गया।
बैठक में सभी विभागों के स्तर से होने वाले आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्य रूप से प्रभात फेरी सांस्कृतिक कार्यक्रम,विकास मेला के आयोजन पर विमर्श हुआ।
बैठक में जिला स्थापना दिवस के दिन प्रभार फेरी निकालना,घर – प्रतिष्ठान सजावट, स्वच्छता, स्थानीय कलाकारों की भागीदारी, बड़े और बाहरी कलाकार के आवासन और प्रस्तुति आदि हेतु समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
गौरतलब हो कि जिला स्थापना दिवस पर 14 और 15 जनवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला स्थापना दिवस के सुअवसर पर स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित है। कई बड़े और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार को आमंत्रित करने पर विचार विमर्श पूर्व की बैठकों में हुआ था। जिला के सभी प्रखंड से लोगो को आमंत्रित किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी प्रखंड की सहभागिता होगी।
खगड़ा स्टेडियम में स्थापना दिवस पर आयोजित विकास मेला में कृषि, ग्रामीण विकास, जीविका, कल्याण, समाजिक सुरक्षा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, स्वास्थ्य, पुलिस, आईसीडीएस, बाल संरक्षण, उत्पाद व अन्य विभाग के स्टॉल लगाए जायेंगे। इससे आमजनो को सरकारी योजनाओं और उससे प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त होगी।
उद्घाटन सत्र में बीएसएफ और एसएसबी की तरफ से जाज बैंड, बैगपाइपर बैंड प्रस्तुति पर सहमति बनी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम अनुज कुमार ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने सभी कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ससमय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। बच्चो, मीडिया और आम जनता के लिए दर्शक दीर्घा में कर्णांकित गैलरी तैयार करने का निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करना होगा।
विदित हो कि जिला स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम 14 से 15 जनवरी पर ख्याति प्राप्त सितारों की प्रस्तुति होगी।
कला, संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार तथा जिलाधिकारी किशनगंज के निदेशानुसार 15 जनवरी को प्रथम बार खगड़ा मेला महोत्सव का आयोजन हो रहा है। किशनगंज जिला के स्थापना के उपरांत उसके विकास की झलकियां विकास मेला में देखने को मिलेगी। साथ ही राजा हसन और मोनालिसा के द्वारा संध्या कार्यक्रम में प्रस्तुति होगी। खगड़ा मेला महोत्सव पर श्रद्धा पंडित तथा एसान कुरैशी के द्वारा सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति 15 जनवरी को होगी। इसे लेकर जिलेवासियों में काफी उत्साह और उमंग है।
बैठक में बताया गया कि 14 जनवरी को 11 बजे पूर्वाह्न में जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद स्थानीय कलाकार की प्रस्तुति अपराह्न 2 बजे तक होगी तथा संध्या 6 बजे से बाहरी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
उल्लेखनीय है कि शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम किशनगंज में व्यापक पैमाने पर 34 वें जिला स्थापना दिवस की तैयारियां चल रही है। डॉम हैंगर अधिष्ठापित किया जा रहा है।
इस बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, एसडीएम, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), नगर कार्यपालक पदाधिकारी, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता किशनगंज समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *