सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के मिर्धनडांगी गांव में मिट्टी ढुलाई का कार्य कर रहा एक ट्रैक्टर चालक सहित लापता हो जाने के मामले में पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इसको लेकर लापता चालक के परिजन गुरुवार को पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के कार्यालय पहुंचे और जल्द से जल्द बरामदगी की गुहार लगाई।
घटना 25 जनवरी की संध्या की है, जब चरघड़िया गांव निवासी अजेंद्र कुमार का ट्रैक्टर (BR 37 GA 8371) उनके चालक टिंकू कुमार के साथ मिर्धनडांगी गांव में मिट्टी ढुलाई के लिए गया था। तभी अचानक ट्रैक्टर और चालक दोनों लापता हो गए। घटना के बाद पीड़ित ट्रैक्टर मालिक ने बहादुरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने थाना कांड संख्या 42/25 दर्ज करते हुए पुलिस टीम को जांच में लगाया।
हालांकि पांच दिन बीत जाने के बावजूद न तो ट्रैक्टर बरामद हुआ और न ही चालक का कोई सुराग मिला। स्थानीय लोगों ने इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि अनुसंधानकर्ता सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रहे हैं। जल्द ही पुलिस टीम लापता ट्रैक्टर और चालक को सकुशल बरामद कर लेगी।