Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी : मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले में तैयारियाँ तेज़ी से चल रही हैं। इसी क्रम में निर्वाचन कार्य हेतु चयनित मास्टर ट्रेनरों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम ने की। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देश, आचार संहिता की जानकारी, मतदान प्रक्रिया की बारीकियों तथा ई.भी.एम. (EVM) एवं वी.वी.पैट (VVPAT) के संचालन का विस्तृत अभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, ठाकुरगंज और पोठिया प्रखंड से आए मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। अधिकारियों ने उन्हें आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अन्य मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए आवश्यक कौशल और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया।

श्री जफर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से निर्विघ्न, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुदृढ़ हो। मास्टर ट्रेनरों की भूमिका इस लक्ष्य की प्राप्ति में अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *