सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा जिला अंतर्गत राजस्व विभाग तथा मनरेगा के कर्मियों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया गया है। इसके अंतर्गत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत 42 राजस्व कर्मियों का तबादला किया गया है। साथ ही मनरेगा अंतर्गत कार्यरत कनीय अभियंताओं, पंचायत तकनीकी सहायक, लेखापाल/लेखा सहायकों तथा कंप्यूटर ऑपरेटरो का प्रखंड स्थानांतरण किया गया है। गौरतलब है की ये सभी कर्मी लंबे अरसे से एक ही स्थान पर पदस्थापित थे। जिलाधिकारी ने बताया की प्रशासनिक दृष्टिकोण से सरकारी कर्मियों का तटस्थ होना अपेक्षित है। अतः आवश्यक है की समय समय पर उनको स्थानांतरित किया जाय। स्थानांतरित कर्मी को तत्काल प्रभाव से अपने नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है।