राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ट्रांसपोर्ट से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अंबेडकर टाउन हॉल के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने आरोप लगाया कि ट्रक चालकों से बिचौलिए रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं और ओवरलोडिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है।
रोड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सचिव चंचल मुखर्जी ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए तथाकथित “काला कानून” (हिट एंड रन) को तुरंत निरस्त किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि सभी चालकों को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाए, हाइवे पर ट्रक चालकों के लिए विश्राम कक्ष बनाए जाएं, और बालू खदानों में ठेकेदारों द्वारा मनमानी दरें तय करने और भय दिखाकर वसूली पर रोक लगाई जाए।
मुखर्जी ने कहा कि जिला खनन कार्यालय से बालू की सरकारी दर सूची जारी की जाए और गीता इंटरप्राइजेज के टेंडर मालिक द्वारा रॉयल्टी चुकाने के बावजूद अतिरिक्त वसूली पर प्रशासन को तुरंत रोक लगानी चाहिए। इसके अलावा, बंगाल की ओवरलोड और बिना रॉयल्टी वाली गाड़ियों से हो रही अवैध वसूली और इन गाड़ियों को संचालन में दी जा रही सुविधाओं पर भी कार्रवाई की मांग की गई।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि जिले के रैक पॉइंट से गोदाम तक चलने वाले वाहनों की ओवरलोडिंग पर रोक लगाई जाए और उनके सभी दस्तावेजों की जांच की जाए। एफसीआई से संचालित वाहनों की ओवरलोडिंग पर तत्काल रोक लगाने और उनके कागजातों की जांच सुनिश्चित करने की भी मांग उठाई गई।
इसके अलावा, बाजार से गल्ला, किराना, रॉड, सीमेंट, और अन्य वस्तुओं की लोडिंग करने वाले छोटे और बड़े वाहनों की औचक निरीक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने इन सभी मुद्दों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की, ताकि ट्रांसपोर्ट सेक्टर के कर्मचारियों और चालकों को राहत मिल सके।