• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज से कोलकाता का सफर अब होगा और आसान।

ByHasrat

Aug 23, 2025 #रेलवे
vande bharat

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

वंदे भारत एक्सप्रेस को किशनगंज स्टेशन पर ठहराव की मिली मंजूरी, 7 सितंबर से मिलेगा लाभ

किशनगंज के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। रेलवे ने आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए न्यू जलपाईगुड़ी–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (22301/22302) को किशनगंज स्टेशन पर ठहराव देने की घोषणा की है। यह व्यवस्था आगामी 7 सितंबर 2025 से लागू होगी।

रेलवे बोर्ड के निर्देश और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर लिया गया यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा कुछ अन्य ट्रेनों को भी किशनगंज (KNE) और आज़मपुर (AZR) स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इन ट्रेनों को मिलेगा ठहराव

  • 22301/22302 (हावड़ा–न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस) – ठहराव किशनगंज में, 7 सितंबर 2025 से
  • 13145/13146 (कोआ–राधानगर–राधापुर एक्सप्रेस) – ठहराव आज़मपुर में, 6 सितंबर 2025 से
  • 13053/13054 (हावड़ा–राधापुर–हावड़ा कुलिक एक्सप्रेस) – ठहराव आज़मपुर में, 6 सितंबर 2025 से

यात्रियों के लिए क्या लाभ?

इस फैसले से किशनगंज और आसपास के जिलों के यात्रियों को हावड़ा व कोलकाता आने-जाने में अब और आसानी होगी। अब तक जिन यात्रियों को न्यू जलपाईगुड़ी या अलीगढ़ा जैसे अन्य स्टेशनों पर निर्भर रहना पड़ता था, वे सीधे किशनगंज से ही यात्रा कर सकेंगे।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ठहराव प्रयोगात्मक आधार पर दिया गया है और यात्रियों की प्रतिक्रिया और सुविधा को देखते हुए आगे इसे स्थायी भी किया जा सकता है।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *