राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
रतन काली साहा महिला इण्टर महाविद्यालय, किशनगंज प्राचार्य प्राचार्या डॉ0 कुमारी प्रियंका अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस का अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में कई फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में शिक्षकगण – बबिता साहा, सुजाता सिन्हा, सुभाष कुमार मोदी, अरूण कुमार साह, आलम, अविनाश कुमार झा, पवन कुमार, अफजल अंसारी, मेराज हसन अंसारी, मेनका कुमारी, दीपक मिश्रा, अपराजिता साहा, तेजस्विनी प्रिया, दीपिका रानी, फैजी फातमा। शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण – मुक्ता साहा, नौशाद आलम, बाबूलाल, कंचन प्रिया, ज्योति साहा, रोहित कुमार हरिजन मौजूद थे।