राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
छत्रपति शिवाजी महाराज एवं परम पूज्य माधव राव सदाशिव गोलवलकर ‘श्री गुरुजी’ की जयंती के शुभ अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के देवदास के मार्गदर्शन में भगत सिंह संयुक्त विद्यार्थी शाखा, हवाई अड्डा के स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। यह आयोजन काली मंदिर, हवाई अड्डा परिसर में संपन्न हुआ, जहां बरगद, पीपल, पाकड़ और नीम के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर श्री गुरुजी के पर्यावरण संरक्षण के विचारों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में “पेड़ लगाओ, पानी बचाओ, पॉलिथीन हटाओ” के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में रोहित, शिवाजी, कुंदन, धन, लक्ष्मी शर्मा, अमित एवं मातृशक्ति की प्रमुख सहभागिता रही।