• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दो-दिवसीय चेस क्रॉप्स क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

चेस क्रॉप्स के सौजन्य से जिला शतरंज संघ द्वारा इंडोर स्टेडियम डुमरिया में रविवार से दो-दिवसीय निःशुल्क ओपन क्लासिकल प्राइजमनी शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया, जिसका समापन सोमवार को होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन संघ के वरीय उपाध्यक्ष राकेश जैन एवं राजेश कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस ओपन निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता में अपने शहर के लगभग 4 दर्जन जूनियर-सीनियर खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 4 राउंड के समाप्ति पर 4-4 अंकों के साथ रोहन कुमार, दिव्यांशु कुमार सिंह एवं सुश्री धान्वी कर्मकार संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। जबकि 3-3 अंकों के साथ अमन कुमार गुप्ता, सुरोनोय दास, ऋत्विक मजूमदार, जयब्रतो दत्ता,दीपंकर बर्मन, हार्दिक प्रकाश, प्रतीक कुमार साहा, दृष्टि कुमारी, सूरज कुमार एवं आयुष राज अगले पंक्ति पर अवस्थित हैं। सोमवार के दिन खेल समाप्ति के उपरांत प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं के बीच कुल 4000/- की इनामी राशि वितरित की जाएगी।

इस आयोजन स्थल पर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सक्षम मतदाता खिलाड़ियों को मतदाता शपथ भी दिलवाई गई। उन्होंने शतरंज खेल के साथ-साथ लोकतंत्र में भी अपनी पूर्ण आस्था जताई और शपथ ली कि वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखकर अपना शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करेंगे तथा देश को स्थिरता व प्रगति की ओर ले चलने में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *