राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के रुईधासा महाकाल मंदिर मे दो दिवसीय महाकाल महोत्सव शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। दो दिवसीय महाकाल महोत्सव 10 जुलाई को शुरू हुआ था। मंदिर के पुजारी बाबा साकेत व शक्तिपीठ कामख्या से आए मंहत पवन शर्मा व खगेन कृष्ण शर्मा के सान्निध्य में पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महाकाल बाबा की पूजा-अर्चना की गई। महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के पुरोहित साकेत बाबा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ महाकाल महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव को लेकर भक्ताें का उत्साह चरम पर था। महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर सहित महाकाल बाबा की प्रतिमा को भी आकर्षक फूल मालाओं से गया था। जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। बताते चलें कि इससे पहले गुरुवार की देर शाम कलश विसर्जन को लेकर महाकाल मंदिर के पुरोहित साकेत बाबा के सान्धिय में गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा निकाली गई थी। जो शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर प्रेमपुल स्थित नदी में कलश का विसर्जन किया गया। फिर नए कलश में जलभर कर शोभायात्रा मंदिर पहुंची और बाबा के महोत्सव का शुभारंभ किया गया था। महाकाल महोत्सव को लेकर बिहार, बंगाल, नेपाल सहित दूर-दराज क्षेेत्रों से भी पूजा-अर्चना के लिए भक्ताें का आगमन हुआ था। बताते चलें कि इस दो दिवसीय महाकाल महोत्सव के दौरान महाकाल बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। पूरे बिहार में महाकाल बाबा की एकमात्र मंदिर किशनगंज में है। जहां भक्तों की हर मुरादें पूरी होती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष राजेश दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष भोपाल झा, उपाध्यक्ष शंकर केशरी, डॉ अमित राज, डॉ श्रीमंत गौतम, अमन शर्मा, संयुक्त सचिव दिया चारूस्त, रिया, रूपा शर्मा, नवीन ठाकुर, कोषाध्यक्ष सत्यम चारूस्त, सहायक कोषाध्यक्ष मीरा सिन्हा, नितम आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।